संत कबीर नगर, 22 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश की संत कबीर नगर पुलिस ने एक पिकअप वाहन से मुर्गी के चूजे लूटने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लूट के करीब 8019 चूजे और नकली पिस्टल भी बरामद कर ली गयी है.
पकडे गए आरोपियों का विवरण
दीपक विश्वकर्मा, शशांक पाल, दीपू सिंह, अमरेश पाल, अंकुर पाण्डेय, उस्मान शेख, आकाश पाल
आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा 1191/18, धारा – 395/412/342/506 IPC, मुकदमा संख्या – 1212/18, धारा 6/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था.
बरामदगी
- 8019 मुर्गी के बच्चे (चूजे)
- घटना में इस्तेमाल की गयी एक आई-10 हुंडई कार
- पांच मोबाइल फोन
- किसान ब्रीडिंग फार्म का एक गत्ता
- एक नकली पिस्टल (लाइटर)
वारदात का विवरण
दिनांक 15 अक्टूबर 2018 को कांटे पुलिस चौकी के पास नेशनल हाईवे पर अज्ञात आरोपियों द्वारा पीड़ित मनोज साहनी की पिकअप गाडी से मुर्गी के चूजों को लूटा गया था, इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद में FIR दर्ज की गयी थी.
इस वारदात को सुलझाने के लिए संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था. 21 अगस्त को इस टीम ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले को सुलझा लिया.